सियोल: दक्षिण कोरिया में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अधिकारियों के मुताबिक विमान में 181 लोग सवार थे। रविवार को दक्षिण कोरिया के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र के एक हवाई अड्डे पर उतरते समय दुर्घटना हुई, जिसमें कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई। स्थानी
Read Time5
Minute, 17 Second
सियोल: दक्षिण कोरिया में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अधिकारियों के मुताबिक विमान में 181 लोग सवार थे। रविवार को दक्षिण कोरिया के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र के एक हवाई अड्डे पर उतरते समय दुर्घटना हुई, जिसमें कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि जेजू एयर की ओर से संचालित यात्री विमान मुआन इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर उतर रहा था, तभी वह रनवे से फिसल गया। मुआन अग्निशमन विभाग के अधिकारी ली सेओंग-सिल का कहना है कि उन्हें 23 शव मिले और वे उन्हें अस्पताल ले जा रहे हैं।
उन्होंने कहा, 'हम और भी ज्यादा हताहतों का पता लगाने में लगे हैं।'
खबर अपडेट की जा रही है।
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.
मनोज
शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान
संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य
कार्यकारी अधिकारी हैं।